हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal. Love Rashifal 16 December 2022 . Love Horoscope 16 December 2022 .
मेष राशि:
आपका आज का दिन मानसिक चिंता से भरा रहेगा. आज भावना के प्रवाह में कुछ अधिक ही बह सकते हैं. वाणी पर संयम नहीं रहने के कारण ग्लानि का भी अनुभव हो सकता है. प्रेम जीवन में साथी की बात का बुरा भी आपको लग सकता है.
वृषभ राशि:
लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ मुलाकात होने की संभावना है. आज आप काफी भावुक और संवेदनशील रहेंगे, इससे आपकी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति उभर कर सामने आएगी. आपका पूरा दिन आनंद में गुजरेगा. परिवार के सदस्य विशेष रूप से माता के साथ आपकी आत्मीयता बढ़ेगी. छोटी यात्रा का आयोजन हो सकता है.
मिथुन राशि:
स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. व्यापार में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है. आप मेडिटेशन और एक्सरसाइज पर ध्यान लगाएंगे. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. बाहर जाकर खाना-पीना टालें.
कर्क राशि:
आपके दोस्तों, परिजनों तथा परिवार के साथ आपका दिन काफी बेहतर रहेगा. उनकी ओर से मिले उपहार आपके हर्ष को दोगुना कर देंगे. बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आज शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से आप आनंद का अनुभव करेंगे.
सिंह राशि:
मन में बेचैनी रहेगी. विभिन्न चिंताएं सताएंगी. शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें, अन्यथा किसी के साथ विवाद हो सकता है. आज आप काफी भावुक रहेंगे. लव-पार्टनर, जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है. गलतफहमी के कारण नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि:
आज आपको विविध क्षेत्रों में यश, कीर्ति और लाभ मिलेगा. परिजनों तथा मित्रों के साथ आपका दिन आनंद से गुजरेगा. कहीं घूमने जा सकते हैं. पत्नी और बच्चों के साथ समय बीता सकेंगे. दांपत्यजीवन में आनंद प्राप्त होगा. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है.