हर दिन Etv भारत आपका लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 29 january 2023 .
मेष राशि:
आज किसी नए व्यक्ति से मित्रता हो सकती है. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. विरोधियों और दुश्मनों को पराजित कर सकेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. अधूरे पड़े काम पूरे होंगे. अति उत्साह में आकर काम बिगाड़े नहीं. धैर्य और समझदारी के साथ काम करें.
वृषभ राशि:
फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन, सैर-सपाटे एवं प्रेम संबंधों में सफलता के कारण मन खुश रहेगा. कहीं बाहर जाने के योग हैं. आज मनोरंजन के साधनों और वस्त्र आदि की खरीदी पर धन खर्च हो सकता है. नए वस्त्रों की खरीदी होगी. आभूषण खरीदने का भी मन करेगा. तन और मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी, लोगों के बीच मान-सम्मान मिलेगा. शादीशुदा लोगों के बीच रोमांस बना रहेगा.
मिथुन राशि:
शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्न रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक क्षेत्र में भी मान-सम्मान मिलेगा. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. शादी के लिए योग्य जीवनसाथी तलाश रहे युवक-युवतियों को खुशखबरी मिल सकती है. आज उत्तम भोजन का योग है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
कर्क राशि:
क्लब या सुन्दर जगह और धार्मिक यात्रा से आनंद मिलेगा. शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्यवृद्धि के भी अवसर आपकी प्रसन्नता में वृद्धि करेंगे. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत कर सकेंगे. विदेश जाने के इच्छुक लोग लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सिंह राशि:
उतावलेपन में निर्णय लेने से नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी. आज लव-लाइफ में सकारात्मक स्थिति के लिए आपको अपने प्रिय की भावनाओं को भी महत्व देना चाहिए. क्रोध और वाणी को वश में रखें. बाहर खाने-पीने से तबीयत खराब हो सकती है, आपके मन पर नकारात्मक विचार हावी होंगे, वाद-विवाद में अपने इगो के कारण किसी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कन्या राशि:
नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहें. खासकर बाहर खाना-पीना टालें. आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे वाणी पर संयम रखें. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. पानी वाली जगहों पर जाने से बचें और नियम विरुद्ध हो रहे किसी भी काम में भाग ना लें.