ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (Moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 27 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. Friday Love Horoscope. 27 august 2022 love horoscope prediction
मेष राशि:आज लव-लाइफ में आपको उग्र स्वभाव पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. आज आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. काम की अधिक व्यस्तता के कारण परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे. हालांकि दोपहर के बाद सरकारी काम में सफलता मिलेगी. पेट दर्द से परेशानी हो सकती है.
वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में सफलता प्राप्त करेंगे. अपना अधूरा काम पूरा होने से आपको राहत मिलेगी. पिता की ओर से आपको लाभ हो सकता है. आज घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी में समय निकलेगा. आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मिथुन राशि:नए काम, नए रिलेशन की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. विचार लगातार परिवर्तन होते रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय आपके लिए अच्छा है, लेकिन लापरवाही से आपको नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि:नेगेटिव विचारों से मन परेशान रह सकता है. मानसिक रूप से स्वस्थता का अनुभव नहीं करेंगे. निराशा और असंतोष की भावना से काम में मन नहीं लगेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी विषय पर वाद-विवाद हो सकता है. इस दौरान आपको बेहद सावधानी रखनी होगी. बाहर खाने-पीने से बचें.
सिंह राशि:आज आपका दिन शुभ फलदायक है. आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. हर काम को दृढ़ निश्चय के साथ पूरा कर पाएंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा. पेट संबंधी पीड़ा हो सकती है, इसलिए खान-पान में ध्यान रखें. दोपहर के बाद पूरा दिन आनंद से बीतेगा.
Sun in Leo :छप्पर फाड़ सफलता मिलेगी इन 5 राशियों को, अपनी राशि में आकर सूर्य हुए महाबलवान
कन्या राशि:आज आपके इगो के कारण फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से तकरार होने की आशंका है. शारीरिक और मानसिक चिंता के साथ आज का दिन व्यतीत होगा. स्वभाव में उत्तेजना से काम बिगड़ने की संभावना रहेगी. विवाद होने के कारण सहकर्मी आपका सहयोग नहीं करेंगे. परिजनों और मित्रों से अनबन होगी. धार्मिक काम में भाग लेने का अवसर आएगा.