ईटीवी भारत डेस्क :विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि (Aaj ka love Rashifal) आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 10 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आप किसी भी प्रकार के विवादों में ना पड़ें. आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा. बहुत व्यस्त रहेंगे. गृहस्थजीवन में भी आनंद बना रहेगा. परिजनों के साथ सुखपूर्वक समय गुजारेंगे. आज आप अपने स्वीटहार्ट के साथ रोमांटिक बातचीत में व्यस्त रहने वाले हैं. आज पार्टनर के साथ वाणी संयमित रखें.
साप्तहिक राशिफल :लव-लग्जरी लाइफ का मिलेगा सुख इन राशियों को, सुख-वैभव के ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने से
वृषभ राशि:आज आप कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. आप अपने फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को कोई सरप्राइज दे सकते हैं. दिन के दूसरे चरण में शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. मन से खुश रहने का प्रयास करें. आज नए काम शुरू ना करें. वाणी पर संयम रखें. खान-पान का ध्यान रखें. धैर्य से काम करें
मिथुन राशि:आज आप मौज-मस्ती में व्यस्त रहने वाले हैं. मनोरंजक कामों में व्यस्त रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. अच्छे खान-पान और अच्छे वस्त्र पहनने में आपकी रुचि रहेगी. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. अपने स्वीटहार्ट के साथ समय गुजारने के लिए आज आप पूरी कोशिश करेंगे. दोपहर के बाद आप कुछ अधिक ही इमोशनल बने रहेंगे. अनैतिक तथा नेगेटिव काम से आज दूर रहें.
ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
कर्क राशि:दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से हो सकती है. दोपहर के बाद आप खुद और लव-पार्टनर के मनोरंजन के लिए समय निकालेंगे. परिवार के साथ अच्छे भोजन का लुत्फ उठा पाएंगे. दांपत्यजीवन आनंदयमय रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है लेकिन थकान रहेगी.
सिंह राशि:पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है. आपको हल्का भोजन करने की सलाह दी जाती है. अस्वस्थता रहेगी. घर का वातावरण आनंदमय रहेगा. दोपहर बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यापार में आपको लाभ होगा. आज आपको फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ किसी भी तरह के गलत व्यवहार से बचना चाहिए, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है.
लव-लग्जरी लाइफ का मिलेगा सुख इन राशियों को, सुख-वैभव के ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने से
कन्या राशि:सुबह से लेकर दोपहर तक आलस्य छाया रहेगा. इस दौरान आपको मौसमी बीमारियों से खुद को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए. आज फ्रेंड्स लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपका विवाद हो सकता है. हालांकि दोपहर बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हो सकता है. फिर भी कोशिश करें कि आज आप विवादों से दूर रहेंगे.