दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता हवाई अड्डे के पास झुग्गीवासियों का अतिक्रमण, मामला दर्ज - कोलकाता हवाई अड्डे

केंद्र ने तीन अगस्त, 2017 को लोकसभा को बताया था कि देश में AAI की 798 एकड़ जमीन पर झुग्गीवासियों एवं अन्य लोगों ने अतिक्रमण (Encroachment of slum dwellers and others on AAI land) कर रखा है. सरकार ने कहा था कि AAI अन्य कार्यों के साथ ही 100 से अधिक हवाई अड्डों का प्रबधंन करता है. उसके कब्जे में करीब 55,800 एकड़ जमीन है.

कोलकाता हवाई अड्डे
कोलकाता हवाई अड्डे

By

Published : Jan 30, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली :कोलकाता हवाई अड्डे के आसपास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की 11 एकड़ से अधिक जमीन पर झुग्गीवासियों ने अतिक्रमण (Encroachment of slum dwellers) कर रखा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा संचालित AAI ने इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करायी है. AAI अधिकारियों के अनुसार, कोलकाता हवाई अड्डे की चहारदीवारी के बाहर पांच अलग-अलग हिस्सों में झुग्गीवासी रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये पांचों हिस्से नारायणपुर-कैखली रोड के समीप 11.73 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं, जिन पर झुग्गीवासियों ने बांसों से अपने घर बना रखे हैं. अधिकारियों ने कहा कि AAI इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है. केंद्र ने तीन अगस्त, 2017 को लोकसभा को बताया था कि देश में AAI की 798 एकड़ जमीन पर झुग्गीवासियों एवं अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.

सरकार ने कहा था कि AAI अन्य कार्यों के साथ ही 100 से अधिक हवाई अड्डों का प्रबधंन करता है. उसके कब्जे में करीब 55,800 एकड़ जमीन है. केद्र ने कहा था कि AAI ने ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर सभी प्रयास किये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details