दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : अजित के शपथ लेने को लेकर आदित्य ठाकरे ने साधा भाजपा पर निशाना - Ajit Pawar Rebel NCP

अजित पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पार्टी से बगावत कर दी. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने अजित पवार की बगावत की कड़ी आलोचना की है. आदित्य ठाकरे ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Aaditya Thackeray
आदित्य ठाकरे

By

Published : Jul 2, 2023, 10:55 PM IST

मुंबई : ठाकरे ग्रुप के विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने अजित पवार के शपथ ग्रहण पर अपने ही अंदाज में टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि 'कहा जाता है कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाकर हमने हिंदुत्व छोड़ दिया, तो आज बीजेपी ने क्या किया?'

आदित्य ठाकरे ने आज की राजनीति की स्थिति पर कोई टिप्पणी न करते हुए कुछ अहम सवाल ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि 'हमने हिंदुत्व छोड़ दिया क्योंकि हम कांग्रेस और एनसीपी के साथ चले गए. तो आज बीजेपी ने क्या किया? हालांकि संख्या बल की जरूरत नहीं है फिर भी एनसीपी में फूट पड़ गई है और उसके नेताओं को मंत्री पद दे दिया गया है. कैबिनेट का विस्तार हुआ. जो डबल इंजन पहले ही फेल हो चुका था उसे एक और राउंड मिल गया है.'

आदित्य ठाकरे ने ये सवाल उठाए : कैबिनेट का विस्तार हुआ. डबल इंजन, जो पहले ही फेल हो चुका था, उसने दूसरा पहिया पकड़ लिया. चलो, लेकिन मंत्री पद का सपना देख रहे गद्दारों को 1 साल बाद भी क्या मिला?

रायगढ़ हो, नासिक हो, जलगांव हो... जो गद्दार कह रहे थे कि स्थानीय NCP नेताओं को तकलीफ हो रही है, अब उन्हीं NCP नेताओं को मंत्री पद मिलने पर क्या होगा? गुवाहाटी फिर?

आज एक गद्दार ने टीवी पर कहा, '145 सीटें जीतनी है तो इन्हें भी साथ ले लो'. तो यह सिद्ध हो गया कि मन की कोई क्षमता नहीं होती! अन्यथा जब इतने सारे गद्दार बहुसंख्यक हैं तो आज का कार्यक्रम क्यों?

ऐसा कहा गया कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाते ही हमने हिंदुत्व छोड़ दिया. तो आज बीजेपी ने क्या किया?

अजित पवार को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'आपका विश्वासघात केवल स्वार्थपूर्ण है. अब यह लड़ाई स्वार्थी बनाम स्वाभिमानी होने जा रही है.'

ये भी पढ़ें-

Internal fighting NCP : महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट-फेर, समर्थक विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हुए अजित पवार

Ajit Pawar Does Sharad Pawar : कभी शरद पवार ने भी की थी ऐसी ही बगावत

Watch Video : बगावत पर बोले शरद पवार, 'ये लूट है, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details