दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारः संजय राउत - कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या (Aditya Thackeray in Ayodhya) पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. इससे पहले संजय राउत अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.

etv bharat
संजय राउत

By

Published : Jun 14, 2022, 5:25 PM IST

अयोध्याः महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या आने से पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने 15 जून को अयोध्या में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार की है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम ज्वलंत मुद्दों पर शिवसेना का पक्ष रखा. इस दौरान संजय राउत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते नजर आए.

पूरी तरह से गैर राजनीतिक है यह कार्यक्रमःसंजय राउत ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के दौर से अयोध्या से शिवसेना का संबंध रहा है. जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के साथ अयोध्या आए थे. काफी समय से सरकार बनने के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बन रहा था. इसी कड़ी में 15 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन और मां सरयू की आरती का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है. इस पूरे आयोजन को कहीं से भी राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हम अयोध्या में पहली बार नहीं आ रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले पर संजय राउत ने कहा कि इस पर सिर्फ राहुल गांधी को नहीं सभी दलों को एक साथ आवाज उठानी चाहिए. जहां गलत हो रहा है, वहां बोलना चाहिए. सिर्फ कांग्रेसी नहीं जो भी विपक्षी दल आज सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठा रहा है, उनके खिलाफ जांच एजेंसियां लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. यह सही नहीं है.

प्रेस वार्ता करते संजय राउत.

प्रधानमंत्री मोदी हम करेंगे स्वागतःवहीं, प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार देने के ट्वीट पर संजय राउत ने कहा कि जब चुनाव था, उस समय दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी. अगर आज 10 लाख लोगों को रोजगार देने का ट्वीट देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं तो बेरोजगार लोगों को रोजगार देने से जुड़ा मुद्दा है, इसका हम स्वागत करते हैं.अगर केंद्र सरकार 10 लाख लोगों को रोजगार देती है तो हम प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे.

इसे भी पढ़ें-आदित्य और उद्धव ठाकरे के यूपी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव

राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को सबसे योग्यःराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा कि इस दौड़ में तमाम लोग हैं, शरद पवार जैसे योग्य व्यक्ति भी हैं. अगर योग्यता की बात की जाए तो शरद पवार योग्य हैं. बाकी रबड़ स्टांप बनाने के लिए बहुत से लोग लाइन में लगे हुए हैं. इस संबंध में 15 जून को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के विपक्ष में खड़े तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया है. जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाना है. हम अयोध्या में व्यस्त हैं, लेकिन हमारी तरफ से एक जिम्मेदार मंत्री इस बैठक में शामिल होगा.

आदित्य ठाकरे के आने के पहले संजय राउत ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

6 घंटे अयोध्या में रहकर दर्शन-पूजन करेंगे आदित्य ठाकरेःबता दें कि 15 जून को दोपहर 1:30 बजे महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वह रामलला का दर्शन करेंगे और मां सरयू की आरती उतारेंगे. लक्ष्मण किला में संतों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ वार्ता भी करेंगे. इन कार्यक्रमों को लेकर शिवसेना ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details