अयोध्याः महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या आने से पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने 15 जून को अयोध्या में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार की है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम ज्वलंत मुद्दों पर शिवसेना का पक्ष रखा. इस दौरान संजय राउत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते नजर आए.
पूरी तरह से गैर राजनीतिक है यह कार्यक्रमःसंजय राउत ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के दौर से अयोध्या से शिवसेना का संबंध रहा है. जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के साथ अयोध्या आए थे. काफी समय से सरकार बनने के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बन रहा था. इसी कड़ी में 15 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन और मां सरयू की आरती का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है. इस पूरे आयोजन को कहीं से भी राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हम अयोध्या में पहली बार नहीं आ रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले पर संजय राउत ने कहा कि इस पर सिर्फ राहुल गांधी को नहीं सभी दलों को एक साथ आवाज उठानी चाहिए. जहां गलत हो रहा है, वहां बोलना चाहिए. सिर्फ कांग्रेसी नहीं जो भी विपक्षी दल आज सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठा रहा है, उनके खिलाफ जांच एजेंसियां लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. यह सही नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी हम करेंगे स्वागतःवहीं, प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार देने के ट्वीट पर संजय राउत ने कहा कि जब चुनाव था, उस समय दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी. अगर आज 10 लाख लोगों को रोजगार देने का ट्वीट देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं तो बेरोजगार लोगों को रोजगार देने से जुड़ा मुद्दा है, इसका हम स्वागत करते हैं.अगर केंद्र सरकार 10 लाख लोगों को रोजगार देती है तो हम प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे.