बोलपुर: पश्चिम बंगाल में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को भारतीय डाक द्वारा आधार कार्ड दिया गया है. डाक विभाग ने सोशल मीडिया पर समाचार पोस्ट कर भारतीय पहचान के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विज्ञापन दिया. गुरुवार को पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल द्वारा भारत रत्न अमर्त्य सेन के आधार कार्ड से जुड़ा एक वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया गया. बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के पास आधार कार्ड नहीं था.
उन्होंने शांतिनिकेतन में अपने घर (घर का नाम प्रातीची) पहुंचने के बाद बोलपुर डाकघर में आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था. बता दें कि उनकी उम्र करीब 90 साल है. लिहाजा भारत रत्न अमर्त्य सेन के आग्रह पर डाक विभाग के अधिकारी आधार कार्ड बनाने के सारे उपकरण लेकर उनके घर पहुंचे थे. सेन के घर पर ही फोटोग्राफी और बायोमीट्रिक मशीन लाकर आधार कार्ड जारी किया गया. वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्कल पेज ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो अमर्त्य सेन की विभिन्न तस्वीरों के साथ बनाया गया है. बीरभूम जिला डाक विभाग के अधीक्षक सुब्रत दत्ता को वीडियो में कहते सुना गया कि हमने महसूस किया कि भारत रत्न नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को आधार कार्ड जारी करने का अनुरोध प्राप्त करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. कहने की जरूरत नहीं है कि वह बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं.