अंता (बारां).जिले के अंता इलाके में एक हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की को धर्म बहन बनाना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. इस मामले में लड़के ने अगस्त माह में ही लड़की से राखी बंधवाई थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने अब हत्या का धारा भी जोड़ दिया है. पहले जानलेवा हमले के मामले में जांच पड़ताल की जा रही थी. बीते तीन दिनों से उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा था.
मृतक के भाई दिनेश का कहना है कि हरीश 10वीं में पढ़ता था, रक्षाबंधन के दिन उसकी क्लास में एक लड़की ने उसकी कलाई पर राखी बांध दी थी. उसने उस लड़की रक्षाबंधन के रिवाज के अनुसार ही कुछ गिफ्ट भी दे दिया था. इस गिफ्ट को देखते ही लड़की के भाई गलत समझा और वे नाराज हो गए थे. इसी के चलते उन्होंने बीते 14 सितंबर की रात 8:30 बजे के करीब जब हरीश खाना खाकर अपने दोस्त के साथ घर के बाहर टहल रहा था. तभी उस पर लड़की के भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमले के तुरंत बाद हम अपने भाई को अंता अस्पताल ले गए, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया था. जबकि दूसरे लड़के को सामान्य चोट ही आई थी.