दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी, लड़की के भाईयों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या - राजस्थान में युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी

राजस्थान के अंता इलाके में एक लड़के को दूसरे समुदाय की लड़की को धर्म बहन बनाना भारी पड़ा. इतना भारी कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. इस मामले में लड़के ने बीते अगस्त माह में ही रक्षाबंधन के अवसर पर लड़की से राखी बंधवाई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण अब जोड़ दिया है.

हरीश की चाकू से गोदकर हत्या
हरीश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 1:17 PM IST

राजस्थान में युवक को धर्म भाई बनना पड़ा भारी

अंता (बारां).जिले के अंता इलाके में एक हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की को धर्म बहन बनाना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. इस मामले में लड़के ने अगस्त माह में ही लड़की से राखी बंधवाई थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने अब हत्या का धारा भी जोड़ दिया है. पहले जानलेवा हमले के मामले में जांच पड़ताल की जा रही थी. बीते तीन दिनों से उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा था.

मृतक के भाई दिनेश का कहना है कि हरीश 10वीं में पढ़ता था, रक्षाबंधन के दिन उसकी क्लास में एक लड़की ने उसकी कलाई पर राखी बांध दी थी. उसने उस लड़की रक्षाबंधन के रिवाज के अनुसार ही कुछ गिफ्ट भी दे दिया था. इस गिफ्ट को देखते ही लड़की के भाई गलत समझा और वे नाराज हो गए थे. इसी के चलते उन्होंने बीते 14 सितंबर की रात 8:30 बजे के करीब जब हरीश खाना खाकर अपने दोस्त के साथ घर के बाहर टहल रहा था. तभी उस पर लड़की के भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमले के तुरंत बाद हम अपने भाई को अंता अस्पताल ले गए, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया था. जबकि दूसरे लड़के को सामान्य चोट ही आई थी.

पढ़ें अलीगढ़ में लव जिहाद, अजीम ने गप्पी बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, बेटी होने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

अंता थाने के एएसआई सूरजमल का कहना है कि लड़की साहिल की बहन थी, साथ ही उसके दोस्त फरहान व शाकिर भी इस घटना में शामिल थे. हालांकि पुलिस पहले इस मामले में मुकदमा धारा 307 के तहत ही दर्ज किया था, परंतु अब उसमें धारा 302 भी जोड़ दी गई है. दूसरी तरफ मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है.

पढ़ें समुदाय विशेष के युवक के साथ विदेश भागी दो बच्चों की मां, परिजनों ने लगाया ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन का आरोप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details