दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : भाटपाड़ा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी - भाटपाड़ा युवक का शव मिलने से सनसनी

पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के शव के पास से एक बंदूक भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 23, 2021, 3:46 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलना है. शव के पास से एक अवैध बंदूक भी बरामद हुआ है. मृत व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय राजा चौधरी के रूप में हुई.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उनके आवास के पास कुछ बदमाश मोटरसाइकिल से आए और फायरिंग की. वह युवक को मारने के बाद वह मौके से भाग निकले.

युवक की हत्या

स्थानीय लोगों और चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को हत्यारों का नाम बताया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया. लोगों का आरोप है कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो, पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

पढ़ें-काेराेना : ट्रिपल म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

पुलिस सूत्रों का कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है आत्महत्या. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पीड़ित का नाम पहले से ही पुलिस डायरी में असामाजिक गतिविधियों से जुड़े होने के कारण दर्ज है. वह वर्तमान में पैरोल पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details