बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अजीबोगरीब बर्बरता करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ पहले कुछ लोगों ने पिटाई की. उनका पिटाई से मन नहीं भरा तब दबंगों ने उस युवक के गुप्तांग में प्लास्टिक का कैन डाल दिया. पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वो वहां मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता है.
प्लास्टिक कैन का एक्सरे रिपोर्ट में पता चला किसी को नहीं बताया : पूरे मामले में पीड़ित युवक ने झिझक और डर के चलते अपने परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और परिजन अस्पताल लेकर गए और इस दौरान परीक्षण के लिए डॉक्टरों ने उस युवक का एक्सरे करवाया. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीकानेर में दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. फिलहाल उस पीड़ित युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने युवक के गुप्तांग से निकाला प्लास्टिक कैन शौच के लिए गया तब हुई घटना :इस पूरे मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक 2 दिन पहले शौच के लिए गया था. तब कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस पूरे मामले के सामने के बाद व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर विश्नोई भी पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उसकी तबीयत सही नहीं होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो पाया. वहीं इस पूरे मामले में युवक के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना का पता चल पाएगा.
पढ़ेंपत्नी ने काटा पति का गुप्तांग! मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाली कैन :युवक के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद X-ray में मशीन जैसी वस्तु नजर आने पर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया और कैन बाहर निकाली. सर्जरी करने वाले डॉ सलीम ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. अभी युवक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.