कृष्णा :आंध्र प्रदेश की युवती ने 12 साल की उम्र में मस्ती-मस्ती में बुलेट चलाना सीखा था. किसी को कहां पता था कि एक दिन यह युवती बुलेट चलाकर हिमालय की सबसे ऊंची सड़क पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाएगी. यह लड़की कृष्णा जिले गन्नावरम की रहने वाली इंदु है, जिसने 19 हजार 24 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर बुलेट राइड किया है. इंदु दंत चिकित्सा के तीसरे वर्ष की छात्रा है. उनके पिता गन्नावरम निवासी हरीश कुमार कृष्ण विभाग में अधिकारी हैं जबकि माता गृहिणी हैं. आठ दिन के इस सफर में उन्होंने 2800 कि.मी का सफर पूरा किया. वह ऐसे इलाके में बुलेट चलाकर इतिहास रची, जहां ऑक्सीजन की कमी भी होती है. लेकिन इंदु ने यह कर दिखाया और एक महिला दोपहिया वाहन चालक के रूप में कीर्तिमान स्थापित किया.
इंदु ने 12 साल की उम्र में अपने बड़े भाई की मदद से बुलेट सीखी थी. उसके बाद से जब भी उन्हें समय मिलता वह दो सौ से तीन सौ किलोमीटर की लंबी ड्राइव के लिए निकल जाती थीं. हाल ही में इंदु ने रॉयल एनफील्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला किया, जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन ओडिसी (Royal Enfield Himalayan Odyssey) के नाम से आयोजित किया गया था. इस राइड में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क 'उमलिंग ला पासवे' (Umling La Passway) पर जाने का फैसला किया. जब इंदु के माता-पिता को इस फैसले के बारे में बताया गया तो उन्होंने शुरुआत में इनकार कर दिया, लेकिन इन प्रयासों को हमेशा प्रोत्साहित करने वाले भाई साईकृष्ण ने उन्हें मना लिया.