दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, वारदात का वीडियो हुआ वायरल - पंजाब न्यूज़

अमृतसर में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां तरनतारन रोड इलाके में दो युवकों ने दिन-दहाड़े एक युवक की धारदार हथियारों से मारकर हत्या (A YOUNG MAN WAS MURDERED) कर दी. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है.

अमृतसर शिव मर्डर केस
Amritsar shiv murder case

By

Published : Sep 22, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:58 AM IST

अमृतसर: पंजाब राज्य में अमृतसर के तरनतारन रोड इलाके में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां दो युवक खुलेआम एक युवक को धारदार हथियारों से मार (A YOUNG MAN WAS MURDERED) रहे हैं, जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में कुल सात लोगों को नामजद किया गया है.

जानकारी के अनुसार जिस युवक पर हमला किया जा रहा है, उसका नाम शिव है, जो तरनतारन रोड इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नशा तस्कर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. ड्रग तस्करों पर परिवार को धमकाने का भी आरोप है. आरोपी नशा तस्करों ने मृतक शिव कुमार को दो दिन तक अगवा कर तीसरे दिन उसकी हत्या की थी. यह घटना 2 सितंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details