हैदराबाद:महाराष्ट्र के एक युवक का हैदराबाद में सैर सपाटा करना भारी पड़ गया. दरअसल युवक रोजगार के सिलसिले में यहां आया था. इस बीच वह एक मैदान में सैर सपाटा करने चला गया. उसने एक चट्टान देखा और खुश होकर उसके ऊपर चढ़ गया. तभी वह फिसलकर गिरा और चट्टानों के बीच में फंस गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचायी.
महाराष्ट्र का राजू (26) नौकरी की तलाश में शहर आया था. सोमवार शाम को वह तिरुमलगिरी केन कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन में गया. वहां बड़ी चट्टान को देखकर वह बहुत खुश हुआ और मजे के लिए उस पर चढ़ गया. वह अपनी पकड़ खो बैठा और दो चट्टानों के बीच गिर गया. वह बाहर आकर चिल्ला नहीं सकता था. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की और तिरुमलगिरी पुलिस को इसकी सूचना दी. करीब 3 घंटे तक वह उसमें फंसा रहा.
तिरुमलगिरी पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल रामबाबू, बाशा और राजू वहां पहुंचे. उसके कमर में रस्सियां बांधकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. बाद में उसे इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां से वह सोमवार की रात अपने पैतृक स्थान जाने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा. सीआई श्रवण कुमार ने राजू को बचाने वाले आरक्षकों को बधाई दी.