ठाणे :महाराष्ट्र में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे से जुड़ा है. ठाणे के कल्याण पूर्व इलाके में एक युवक ने ट्यूशन से आ रही एक लड़की (उम्र 11 वर्ष) की हत्या कर दी. यह घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव के दुर्गा दर्शन सोसायटी के परिसर में हुई. हमलावर युवक को इलाके के नागरिकों ने पकड़ कर कोलसेवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. हमलावर का नाम आदित्य कांबले (20) बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे से आरोपी आदित्य दुर्गा दर्शन सोसायटी परिसर में पहुंचा था. उसने वहां लोगों से पीड़ित लड़की के घर वापस आने के समय के बारे में जानकारी ली. लोगों को उस समय उसके इरादे के बारे में पता नहीं चला. जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य शाम सात बजे से आठ बजे तक सोसायटी के परिसर में ही पीड़िता के आने का इंतजार करता रहा.
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार रात आठ बजे बच्ची अपनी मां के साथ प्राइवेट ट्यूशन क्लास से वापस लौटी. जब वह सोसायटी की सीढ़ियों से अपने घर की जा रही थी तभी आरोपी आदित्य ने पीछे से आकर पहले पीड़िता की मां को धक्का दिया और फिर लड़की पर हमला कर दिया. उसने बेरहमी से एक के बाद एक आठ वार किये. पीड़िता की मां ने आरोपी को रोकने और बच्ची की जान बचाने की असफल कोशिश की.