नई दिल्ली :राजधानी में रोहिणी स्थित रिठाला इलाके में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते एक ढाई साल के मासूम की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जहां पर एक निसंतान महिला ने संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र के चलते पड़ोस में रहने वाले ढाई साल के बच्चे की बलि दे दी.
पढ़ें :पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा और टीएमसी के घोषणा पत्र में जानें क्या है खास
मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते शनिवार सुबह घर से अचानक उनका बच्चा गायब हो गया, जिसके बाद काफी देर ढूंढने पर नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घर के पीछे बच्चे का शव एक बोरे में मिला.
रोहिणी में मासूम की हत्या मृतक परिवार का आरोप पड़ोस की महिला ने संतान प्राप्ति के लिए दी मासूम की बलि
पुलिस जांच के दौरान इलाके के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी महिला तक पहुंची, जिसके बाद पता चला कि महिला का नाम पूजा है जो इसी इमारत में रहती है. आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को कई साल होने के बाद संतान नहीं होने के कारण एक तांत्रिक के कहने पर तंत्र-मंत्र का सहारा लिया, जहां तांत्रिक के कहने पर उसने बच्चे की बलि दी और लाश को छिपाने के लिए फेंक दिया.
इस मामले में रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि आरोपी महिला करीब 4 साल पहले एक तांत्रिक से मिली थी, जिसने उसे किसी बच्चे की बलि देने का सुझाव दिया था. तांत्रिक की इसी बात पर महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले जांच कर रही है.