पलनाडु:आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के गुरजाला में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यह घटना सामने आई है. जहां गुरजाला कस्बे में दो लोगों ने अज्ञात महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया है. स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन पर महिला को खून से लथपथ पड़ा पाया. इसके बाद लोग महिला को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए.
आंध्र प्रदेश: दो साल के बेटे के सामने मां के साथ दुष्कर्म - आंध्र प्रदेश में महिला का रेप
आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के गुरजाला में दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां की एक महिला से उसके दो साल के बेटे के सामने दुष्कर्म किया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के बगल में एक दो साल का एक लड़का भी था. डॉक्टर ने कहा कि महिला बहुत कमजोर थी और कोई विवरण नहीं दे पा रही थी. उसने कहा कि उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया है. हालांकि पूरी जानकारी मेडिकल जांच के बाद सामने आएगी. माना जा रहा है कि पीड़िता इस राज्य की नहीं है क्योंकि वह तेलुगु नहीं जानती. वह अपने 2 साल के बेटे के साथ मजदूरी करने के लिए मध्य प्रदेश से आई थी. वह रात में रेलवे स्टेशन पर ही सोई थी क्योंकि उसे नहीं पता था कि उसे कहां जाना है. स्थानीय नेताओं ने घटना पर दुख जताया है. नगर में जन संगठनों की ओर से रैली निकाली गई है. उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- दंपती ने हरिद्वार के संत पर बेटी के साथ गलत कृत्य का लगाया आरोप