दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी दहेज में नहीं लाई भैंस तो पति बन गया 'जानवर' - दहेज काशीपुर मामला

दहेज में लाखों रुपये या कार-बाइक की मांग को लेकर तो आपने कई खबरें देखी-सुनी होंगी, लेकिन काशीपुर में दहेज में भैंस नहीं मिलने पर एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कराया है.

Demand
Demand

By

Published : Aug 16, 2021, 10:38 PM IST

काशीपुर : दहेज में आपने कार व बाइक की मांग करते हुए तो बहुतों को सुना और पढ़ा होगा, लेकिन उधमसिंह नगर जिले में पति ने दहेज में गाड़ी और बाइक नहीं भैंस और 50 हजार रुपए की मांग की. भैंस नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को घर से भी निकाल दिया. महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है. महिला ने आईटीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का नाम कौशल है, वो यूपी के बिजनौर जिले के दुलीचंदपुर गांव की रहने वाली है. कौशल की शादी 17 फरवरी 2018 को आईटीआई थाना क्षेत्र में गिन्नीखेड़ा गांव निवासी रोहित के साथ हुई थी.

कौशल ने बताया कि शादी में मायके वालों ने उपहार के तौर पर बुलेट बाइक समेत अन्य सामान भी दिया था. शादी में करीब 8 लाख रुपए खर्च हुए थे. शादी के कुछ दिनों बाद पति रोहित कुमार, सास सुनीता देवी व ससुर विजय सिंह दहेज में भैंस व 50 हजार की नकदी की मांग करने लगे.

कौशल का आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. करीब एक साल पहले ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद वह मायके आकर रहने लगी.

पढ़ें-दलित सरपंच ने झंडा फहराया तो पूरा परिवार पिटा, आयोग ने सरकार से मांगा जवाब

कौशल के मुताबिक 31 मई 2021 की दोपहर को घर वाले काम से बाहर गये हुए थे, तभी उसके ससुराल वाले आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. कौशल ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. कौशल ने बताया कि शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगों को इकट्ठा होता देख ससुराल वाले उसे जान से मारने धमकी देते हुए फरार हो गए. कौशल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर में ही दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. सैनिक कॉलोनी इलाके की रहने वाली तनु रावत ने एसएसपी उधमसिंह नगर को एक पत्र लिखा है. विवाहिता ने एसएसपी को बताया था कि उसकी शादी देहरादून के डोईवाला थाना क्षेत्र के कान्हरवाला भानियावाला गांव निवासी नितिन चौहान से हुई थी. विवाह के बाद से ही पति नितिन चौहान, ससुर राजे सिंह और सास प्रेमिला चौहान ने दहेज को लेकर उससे मारपीट की थी. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details