दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद से जेल में मिलने जाती थी एक महिला, माफिया के करीबियों ने खोले राज - प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस की जांच में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. माफिया के करीबियों से पुलिस को एक महिला के बारे में जानकारी मिली है. यह महिला जेल में अतीक से मिलने जाती थी.

अतीक से जेल में मिलने जाती थी शहर की एक महिला.
अतीक से जेल में मिलने जाती थी शहर की एक महिला.

By

Published : Apr 29, 2023, 3:26 PM IST

प्रयागराज :उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को अतीक के करीबियों से एक महिला का इनपुट मिला है. यह महिला माफिया की करीबी बताई जा रही है. महिला जेल में अतीक से मिलने जाती थी. उमेश पाल हत्याकांड से पहले भी वह साबरमती जेल में अतीक से मिली थी. पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

अतीक अहमद के करीबियों ने पुलिस को अतीक की करीबी महिला के बारे में जानकारी दी है. दावा है कि महिला साबरमती जेल के अलावा देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी अतीक अहमद से मिलती थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है. सूत्रों के अनुसार महिला मुस्लिम समुदाय की है. उसके परिवार पर अतीक की तमाम मेहरबानियां रहीं हैं.

अतीक अहमद ने महिला और उसके परिवार की तमाम मौकों पर मदद की थी. अतीक अहमद जेल में रहते हुए इस महिला से अक्सर बातें किया करता था. दोनों के बीच कई बार लंबी बातचीत भी होती थी. पुलिस पति-पत्नी और वो वाले एंगल पर भी जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता परवीन में कई बार विवाद भी हुआ था. शाइस्ता परवीन महिला को पसंद नहीं करती थी.

शाइस्ता अतीक अहमद को इस महिला से बातचीत करने व मिलने से मना करती थी. अंग्रेजी के एस अक्षर से इस महिला का नाम बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों को महिला के उमेश पाल शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल जाने के वीडियो भी मिले हैं. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से भी अहम जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस महिला को हिरासत में नहीं लिया है. पुलिस गोपनीय तरीके से जांच करा रही है. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस महिला से पूछताछ कर सकती है. अतीक गैंग के बारे में उससे जानकारी ले सकती है, उमेश पाल शूटआउट को लेकर भी सवाल हो सकते हैं.

दरअसल जिस वक्त उमेश पाल की हत्या की जा रही थी, उस वक्त एक महिला कार से उतर कर वीडियो बना रही थी. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि कहीं यह महिला वही तो नहीं थी. कहीं ऐसा तो नहीं कि यह महिला अतीक अहमद को ऐप के जरिए शूटआउट की लाइव तस्वीरें भेज रही थी.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर उमेश पाल शूटआउट केस या किसी अन्य आपराधिक मामले में इस महिला की भूमिका सामने आती है तभी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महिला का एक बेटा भी है जो एमबीए कर चुका है. महिला का बेटा भी कई बार अतीक अहमद से मिल चुका है. पुलिस को शक है कि महिला और उसके बेटे के नाम भी अतीक अहमद की कुछ बेनामी संपत्तियां हो सकती हैं. ऐसा हुआ तो जांच एजेंसियां इसकी भी जांच करेंगी.

यह भी पढ़ें :अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !

ABOUT THE AUTHOR

...view details