दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Woman headless body found in Jodhpur : राजस्थान में महिला की सिर कटी लाश मिली, FSL की टीम मौके पर तलब - जोधपुर में महिला की सिर कटी लाश मिली

राजस्थान में नाबालिग बच्ची का रेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जोधपुर में एक महिला कि सिरकटी लाश मिली है. इससे पूर इलाके में सनसनी फैल गई है.

woman headless body found in Jodhpur
महिला की सिर कटी लाश मिली

By

Published : Aug 13, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:57 AM IST

जोधपुर में महिला की सिर कटी लाश मिली

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में आज रविवार सुबह एक महिला की सिरकटी लाश मिली है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा होने लगी. जिसे बाद में पुलिस ने बमुश्किल हटाया. थाना क्षेत्र के सेक्शन 7 के पास रेल पटरियों के नजदीक झाड़ियों में शव की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह चौधरी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.

पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना हो सकता है सिर के अलावा एक हाथ भी गायब है. इसलिए महिला की पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं है. प्रथम दृष्टया मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष की लग रही है. एफएसएल की छानबीन के बाद शव को एमडीएम मॉर्चरी भेजा जाएगा. मौके पर आए डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि पांच टीमें बनाई है. डॉग स्क्वाड से भी जांच पड़ताल की जा रही है. शव पटरियों के पास मिला है ऐसे में ट्रेन से कटने की भी आशंका है, लेकिन ज्यादा संदेह हत्या करने का है. इसलिए हत्या के एंगल से पड़ताल कर रहे हैं.

हत्या कर फेंकने का भी संदेह : प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह भी सामने आ रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है. हत्यारे सिर को धड़ से अलग कर यहां फेंक कर जाने का अनुमान है. क्योंकि मौके पर हत्या के साक्ष्य फिलहाल नहीं मिले हैं.

पढ़ेंMinor Gangraped and Burnt Case : मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

गुमशुदा मामले खंगालेगी पुलिस : शव की पहचान के लिए पुलिस क्षेत्र के थानों में पिछले दिनों जिन महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज हुई है उनकी भी जांच पड़ताल करेगी. उनमें से कितनी महिलाएं वापस मिली है या नहीं. ऐसी महिलाओं की जानकारी जुटा एक शव की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 13, 2023, 10:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details