दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत - उत्तराखंड में बिकरू जैसा कांड

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस द्वारा किसी मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और परिवार के लोगों में नोंकझोंक हो गई. इस दौरान दोनो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई है. जिसमें महिला की मौत हो गई है और यूपी पुलिस के भी पांच सिपाही भी घायल हुए हैं.

a-woman-has-died-in-firing-during-the-raid-of-up-police-in-kashipur
उत्तराखंड में बिकरू जैसा कांड

By

Published : Oct 12, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:02 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई.

आरोप है कि यूपी एसओजी की टीम ने भी इसी दारौन फायरिंग कर दी, जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग.

डीआईजी मुरादाबाद का बयान: पूरे मामले में डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर का कहना है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी. इसी दौरान आरोपी भरतपुर गांव से फरार हो गया. जब हमारी पुलिस टीम गांव में पहुंची तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए.

एसएसपी मुरादाबाद का बयान: इस मामले में एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि, पुलिसकर्मियों को बांधकर गोली मारी गई है, वे घायल हैं. उन्हे कई बार गोली मारी गई है. ब्लॉक प्रमुख भुल्लर की बीवी की मौत हुई है. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है. एसएसपी के मुताबिक मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी.

400 लोगों ने हाईवे किया जाम: मौत से आक्रोशित करीब 400 ग्रामीणों ने कुंडा थाने ले सामने फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की जाम गया. बता दें कि बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 हाथों में पिस्टल लेकर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके.

पढ़ें: उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम के लिए केंद्र से 7 करोड़ का बजट जारी

400 लोगों ने हाईवे किया जाम: मौत से आक्रोशित करीब 400 ग्रामीणों ने कुंडा थाने ले सामने फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की जाम गया. बता दें कि बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 हाथों में पिस्टल लेकर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके.

सादी वर्दी में छापेमारी: सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया. टीम ने एक वांछित डंपर चालक की तलाश में आने की बात कही. बताया जा रहा है कि ठाकुरद्वारा का खनन डंपर चालक ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के घर छिपा था और उस पर 50 हजार का इनाम है. उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई.

बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग हो गई. आरोप है कि यूपी एसओजी की टीम ने भी इसी दारौन फायरिंग कर दी, जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की. वहीं पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय, पूर्व सांसद बलराज पासी और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details