भरतपुर.कामां की पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने साथ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. पहाड़ी थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि पीड़ित महिला का केस दर्ज कर लिया गया है. उस महिला का आरोप है कि उसके साथ अलग-अलग लोगों ने 2 महीने तक गैंगरेप किया. बीते सोमवार को महिला आरोपियों के चंगुल से छूट कर भाग निकली. जिसके बाद वह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बारे में बताया. उसके बाद महिला ने मंगलवार देर शाम पहाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
महिला ने बताया कि, 2 महीने पहले 2 व्यक्ति उसे पहाड़ी बस स्टैंड पर मिले. वह उसे बहला फुसला कर कैथवाड़ा ले गए. दोनों के नाम कड़कल्ली और शाहरुख थे. उन्होंने करीब 1 महीने महिला को अपने साथ रखा, दोनों ने महिला के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद उन्होंने महिला को विक्की और सहकम नाम के व्यक्तियों को सौंप दिया. विक्की और सहकम ने महिला को अपने साथ करीब 20 दिन रखा और महिला के साथ कई बार गैंगरेप किया.
पढ़ें Dalit girl gangraped in Jodhpur : भाजपा की चुप्पी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, आरोप- अपराधियों का ABVP से संबंध, सीएम ने किया ट्वीट
विक्की और सहकम ने महिला को ओसामा और इरफान को सौंप दिया. जिसके बाद 10 दिन तक ओसामा और इरफान ने महिला के साथ गैंगरेप किया. सभी लोगों ने महिला को बंधक बनाकर रखा था. बीते सोमवार को महिला को मौका मिला तो वह अलवर होते हुए पहाड़ी पहुंची और अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ पहाड़ी थाने पहुंची और 6 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. पहाड़ी थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि पीड़ित विवाहिता का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच डीएसपी प्रदीप यादव को सौंपी गई है. डीएसपी पीड़िता के बयान दर्ज करेंगे और फिर उस पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जाएगा.
पढ़ें Alwar Gang Rape Case : नाबालिग से निकाह के बाद पति, जेठ और ननदोई ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दूसरे दिन बेहोश हो गई