दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन टेबल पर मरीज पढ़ती रही हनुमान चालीसा और हो गई सफल सर्जरी - महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

AIIMS में 25 साल की महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी उसके हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते ही कर दी गई. ऑपरेशन खत्म होने के बाद महिला ने अपने बालों में शैम्पू किया और बिना किसी परेशानी के ऑपरेशन थियेटर से ऐसे बाहर आ गई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो.

AIIMS
AIIMS

By

Published : Jul 23, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली :देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में गुरुवार रात 25 साल की महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी उसकी जागृत अवस्था में की गई. महिला सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करती रही और डॉक्टर इस दौरान उनके ब्रेन की सर्जरी करते रहे. डॉक्टर सर्जरी करने के दौरान बीच-बीच में महिला के हनुमान चालीसा पाठ में सहयोग भी कर रहे थे. महिला काफी समय से सिरदर्द की समस्या से पीड़ित थी. जांच कराने पर पता चला कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी इस तरह की सर्जरी की गई है. एम्स में 2002 के बाद से ब्रेन से संबंधित सर्जरी जागृत अवस्था में ही की जा रही है.

सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ती मरीज

पढ़ें :देश में बर्ड फ्लू से मौत का पहला मामला : AIIMS में 11 साल के बच्चे की मौत

एम्स के विशेसज्ञ बताते हैं कि ब्रेन पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि ऑपरेशन के दौरान इसके न्यूरॉन को ना छेड़ा जाए. इसके न्यूरॉन को छेड़ने के बाद मरीज को अस्थाई रूप से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जिसमें जान भी जा सकती है. डॉक्टर के लिए यह जानना जरूरी होता है कि मरीज के जिस न्यूरॉन को छू रहे हैं, उसका संबंध उस हिस्से से है, जिसका वह ऑपरेशन करने जा रहे हैं.

एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में गुरुवार रात जिस महिला की सर्जरी की गई वो एक शिक्षिका है और उसके मस्तिष्क के बाईं ओर एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर था. सर्जन जब मरीज का ट्यूमर निकाल रहे थे, तभी वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थी. इस दौरान ऑपरेशन टीम में मौजूद किसी ने एक वीडियो क्लिप बना लिया और उसे वायरल कर दिया. अच्छी बात यह रही कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद महिला ने अपने बालों में शैम्पू किया और बिना किसी परेशानी के ऑपरेशन थियेटर से ऐसे बाहर आ गई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो.

Last Updated : Jul 23, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details