बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा जानकारी देते हुए बस्सी(जयपुर).आज शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में एक महिला की जली हुई लाश मिली है. इसकी सूचना जंगल में आग की फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई. उन्हीं में से किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि एक महिला की जली हुई हालत में लाश मिली है. उसकी उम्र करीब 25 साल के आस पास है. उसके बाएंं गाल पर तिल का निशान है.
कानोता थाना क्षेत्र के पापड़ रोड स्थित मीणो के बाढ़ के पास एक महिला की जली हुई लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली है. महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर जमवारामगढ़ व कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर ही बुलाया. हालांकि मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
पढ़ें Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन
एसीपी फूलचंद मीणा के अनुसार पापड़ रोड पर एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश मिली है. यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जली हुई लाश जब देखी तो वे दंग रह गए. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. संभावना है कि महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के इरादे से अपराधियों ने शव को यहां जलाने की कोशिश की है. मौके पर आग की लपटों से बबूल के पेड़ की टहनियां भी जली हुई मिली है. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसीपी मीणा ने बताया कि महिला की शिनाख्त में केवल उसके उम्र और उसके बाएं गाल पर तिल का निशान मिला है. पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई है. साथ ही भरोसा दिलाया कि अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पढ़ें Minor Girl Burnt Body : भीलवाड़ा कांड पर भाजपा का सीएम गहलोत पर हमला, कहा - नहीं संभल रही जिम्मेदारी तो तुरंत दें इस्तीफा
सांसद किरोड़ीलाल मीणा के आगमन की सूचना से पुलिस में हड़कंप :पापड़ रोड़ पर महिला का जला हुआ शव मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पुलिस ने लोगो को समझाकर शांत कराया और जले हुए शव को मौके से उठवाया. हालांकि मौके पर फॉरेंसिक व डॉग स्कवायड टीम को बुलाया गया. इसी बीच पुलिस कर्मियों को पता चला कि राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंच रहे हैं. आनन फानन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को नजदीक के मॉर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल ACP फूलचंद मीणा, कानोता CI सहित पुलिस जाब्ता तैनात है. जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा व ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने, रात के समय पुलिस की गश्त करने व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए. बता दें कि जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में हत्या कर शव जलाने व फेंक कर जाने की यह पांचवी घटना है.