मुंबई : देश की जनता इस वक्त कोरोना के कहर से भयभीत है. ऐसे वक्त में कई लोग हैं, जो दूसरों का मानसिक मनोबल बढ़ा रहे हैं. उनमें से एक पुलिस ऑफिसर थे जिनकी कोरोना से पिछले साल मौत हो गई. अब उनकी पत्नी मनीषा रेगो जो पेशे से चिकित्सक हैं, उनके इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं.
डॉ. मनीषा के पति जेवियर रॉकी रेगो मुंबई पुलिस के जांबाज अफसरों में से एक थे. पुलिस की नौकरी के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वह कोरोना के मरीजों का काउंसिलिंग भी करते थे. उनके जाने के बाद मनीषा ने ये काम अपने हाथों में ले लिया और अब लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, डॉ. मनीषा ने पिछले साल कोरोना काल के दौरान अपने पति के साथ यह काम शुरू कर किया था. ये दंपती करीब 700 परिवारों का काउंसिलिंग कर उन्हें बताता था कि कैसे बिना डरे सुरक्षित रहना चाहिए. इस बीच मनीषा के पति की कोरोना से मौत हो गई. पति के निधन के दर्द से मनीषा कुछ ही दिनों में ऊभर कर निकलीं और पति के इस कार्य को दोबारा शुरू किया.