गोरखपुर: तकनीकी के क्षेत्र में देश में उभरती प्रतिभाएं लगातार अपने प्रयोगों और शोध से भारत का मस्तक दुनिया में ऊंचा करने में जुटी हुई हैं. ऐसी ही एक बड़ी खोज को अंजाम दिया है मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने. इंजीनियरिंग की डिग्री के दूसरे वर्ष में ही 27 छात्रों के दल ने मिलकर एक ऐसे ALL TERRAIN VEHICLE (ATV) मॉडल को विकसित किया है जो किसी भी दुर्गम रास्ते पर चलने के लिए पूरी तरह से सफल पाई गई है.
इसका ट्रॉयल एशिया के सबसे बड़े ट्रैक जो इंदौर से कुछ ही दूरी पर स्थित है वहां पर देश की करीब 140 प्रतिभाओं के बीच में संपन्न हुआ. इसमें यहां के विद्यार्थियों के शोध को 26वां स्थान हासिल हुआ. अपने शोध की सफलता से जहां विद्यार्थी उत्साहित हैं तो उनके शोध निर्देशक भी इसे ATV मॉडल के गाड़ियों के निर्माण में एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने भी शोध के क्षेत्र में काम करने में इन छात्रों को आगे और भी मदद देने की बात कही है.
विश्वविद्यालय में बनाई गई इस गाड़ी का प्रदर्शन रैपटर 4.0 के नाम से SAE BAJA- 2022 के लिए इंदौर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में हुआ. ऑल इंडिया इवेंट में इस गाड़ी को बनाने वाली टीम को 47वां स्थान मिला, लेकिन ENDURANCE RACING में इस टीम का स्थान 26वां रहा जो प्रतियोगिता का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होता है. मैकेनिकल इंजीनियर के द्वितीय वर्ष के छात्रों की इस उपलब्धि पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरेंद्र सिंह भी बेहद उत्साहित हैं. इनके निर्देशन में छात्रों ने यह परिणाम देकर सभी को चौंकाया है.