नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच सालों में रेल दुर्घटनाओं के कारण देश में कुल 80 हाथियों की मौत हुई है, जिसमें 2021 में 15, 2020 में 12, 2019 में 14, 2018 में 19 और 2017 में ऐसे 20 मामले दर्ज किए गए हैं.
यह जानकारी अश्विनी कुमार चौबे, MoS, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की प्रतिक्रिया के रूप में एक लिखित उत्तर के रूप में बीजद सांसद डॉ. प्रशांत नंदा के एक सवाल के जवाब में मिली, जिसमें पिछले पांच सालों के दौरान रेलवे पटरियों पर हाथियों की मौत की संख्या के बारे में पूछा गया था.