दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत से लटक रहा है 3.5 फीट लंबा छत्ता, लेकिन किसी पर नहीं किया हमला

आमतौर पर जंगलों में ऊंचे पेड़ों और पहाड़ियों पर मधुमक्खियों का छत्ता (Honeycomb) लटकता हुआ दिखाई देता है, लेकिन हैरान करने वाला एक मामला मुलुगु जिले के मंगपेट मंडल राजूपेटा इलाके में सामने आया है, जहां केतिनेनी सूरीबाबू के घर में एक साढ़े तीन फीट लंबा मधुमक्खी (bees) का छत्ता लगा हुआ है. देखिए यह हैरान करने वाला वीडियो.

घर में मधुमक्खी का छत्ता
घर में मधुमक्खी का छत्ता

By

Published : Sep 19, 2022, 1:36 PM IST

हैदराबाद: आमतौर पर जंगलों में ऊंचे पेड़ों और पहाड़ियों पर मधुमक्खियों (bees) का छत्ता लटकता हुआ दिखाई देता है. लेकिन हैरान करने वाला एक मामला मुलुगु जिले के मंगपेट मंडल राजूपेटा इलाके में सामने आया है, जहां केतिनेनी सूरीबाबू के घर में एक साढ़े तीन फीट लंबा मधुमक्खी का छत्ता (Honeycomb) लगा हुआ है. एक साल पहले हॉल के एक कोने में मधुमक्खियों ने छोटा छत्ता लगाया था, लेकिन धीरे-धीरे यह एक खंबे के आकार का हो गया है.

घर में मधुमक्खी का छत्ता

हैरानी की बात यह है कि मकान मालिक सूरीबाबू का कहना है कि घर में अभी तक किसी को मधुमक्खियों ने नहीं काटा है, इसलिए उन्होंने छत्ता निकालने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि घर के आसपास फूलों की मौजूदगी के कारण मधुमक्खियां इस जगह को नहीं छोड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details