लुधियाना:पंजाब के लुधियाना में कुहारा के पास जंडियाली गांव में यूनिस्टार नाम की प्लास्टिक फैक्ट्री में देर शाम भयानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. विभाग ने पहले 6 गाड़ियां भेजीं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. उसके बाद और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि 30 से 35 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
आग की लपटें देख आसपास के लोग भी एकत्र हो गए. फायर ब्रिगेड अधिकारी राजिंदर ने बताया कि दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि यूनिस्टार फैक्ट्री है, जिसमें आग लगी थी. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस संबंध में जांच कराई जाएगी. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की है. रविवार होने के कारण आज फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे, जिससे जनहानि टल गई. अंदर रखे प्लास्टिक के सामान में आग लगने से आसपास के इलाके में काला धुआं फैल गया.