कोल्लेगल: कर्नाटक के मैसूर में कोल्लेगल मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास एक निजी बस और इनोवा कार की टक्कर में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर ने जानकारी दी है कि कार में सवार लोग बेल्लारी के रहने वाले थे और माले मदेश्वर घूमने के बाद मैसूर शहर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पूरी जानकारी पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी. पुलिस मृतकों के नाम पता कर रही है और संभावना है कि डॉक्टरों व परिजनों से जानकारी मिलने के बाद खुलासा हो पायेगा.
प्रधानमंत्री ने मैसूर और धनबाद की त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.
सभी मृतक बेल्लारी जिले के रहने वाले हैं. तीन परिवार से 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें संदीप (23), उसके पिता कोटरेश (45) और मां सुजाता (35) एक परिवार के हैं. इनके अलावा मंजूनाथ (40), पत्नी पूर्णिमा (30), पुत्र कार्तिक (11), पवन (7) एक परिवार के हैं. मृतक मां गायत्री (30) व बेटी श्रव्या (3) अन्य परिवार की है.