दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Accident: निजी बस और इनोवा कार के बीच भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत - मैसूर के कोल्लेगल में हादसा

मैसूर के कोल्लेगल में कुरुबुरु गांव के पास एक निजी बस और कार की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से दो लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 6:54 PM IST

Updated : May 29, 2023, 8:11 PM IST

निजी बस और इनोवा कार के बीच भीषण हादसा

कोल्लेगल: कर्नाटक के मैसूर में कोल्लेगल मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास एक निजी बस और इनोवा कार की टक्कर में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर ने जानकारी दी है कि कार में सवार लोग बेल्लारी के रहने वाले थे और माले मदेश्वर घूमने के बाद मैसूर शहर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पूरी जानकारी पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी. पुलिस मृतकों के नाम पता कर रही है और संभावना है कि डॉक्टरों व परिजनों से जानकारी मिलने के बाद खुलासा हो पायेगा.

प्रधानमंत्री ने मैसूर और धनबाद की त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.

सभी मृतक बेल्लारी जिले के रहने वाले हैं. तीन परिवार से 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें संदीप (23), उसके पिता कोटरेश (45) और मां सुजाता (35) एक परिवार के हैं. इनके अलावा मंजूनाथ (40), पत्नी पूर्णिमा (30), पुत्र कार्तिक (11), पवन (7) एक परिवार के हैं. मृतक मां गायत्री (30) व बेटी श्रव्या (3) अन्य परिवार की है.

राज्य गन्ना उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुरुबुरु शांताकुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सरकार को दुर्घटना में मरने वाले सभी परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत देना चाहिए.

सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया: मैसूर जिले के टी नरसीपुरा के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से व्यथित हूं, जिसमें 10 मासूमों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. मैंने संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

हादसे का लाइव विजुअल राहगीर के मोबाइल में कैद हो गया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 29, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details