चमोली :पोखरी तहसील के एक ग्राम सभा अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को बेचने और उसके साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. ग्राम सभा की अनुसूचित जाति बस्ती बनखुरी की 14 वर्षीय बालिका आठवीं कक्षा की छात्रा है. कोरोना की बंदी के बाद जब विद्यालय खुला और छात्रा विद्यालय नहीं आई तो शिक्षक उपेंद्र सती ने छात्रा को ढूंढना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
शिक्षक को पता चला कि पिता ने कुछ रुपयों के लालच में एक 32 वर्षीय व्यक्ति से लड़की की शादी करा दी है. कुछ दिनों के बाद तथाकथित पति ने बालिका की पिटाई शुरू कर दी. शिक्षक ने पता किया तो वह अपने मायके में मिली. शिक्षक सती ने उसे स्कूल आने और उसकी पढ़ाई आगे जारी रखने का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली तो डरी-सहमी बालिका बड़ी मुश्किल से तैयार हुई.
शिक्षक उपेंद्र सती ने मामले को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस तरह अबोध बच्चियों को बेचने और दुराचार के मामले बड़ी संख्या में चल रहे हैं. समाज के कुछ दुश्मनों ने इसे व्यवसाय बना लिया है. वहीं, जैसे ही इस मामले की खबर देहरादून में महिला एवं बाल आयोग को लगी तो उन्होंने तुरंत इसकी रिपोर्ट डीएम से तलब की है.