बीकानेर :राजस्थान के बीकानेरजिले के खाजूवाला के पास भारत-पाक सीमा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के नजदीक घूमते हुए एक संदिग्ध भारतीय को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भागने लगा, तभी बीएसएफ के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसको दबोच लिया. जिसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
मंगलवार शाम को बीएसएफ के कार्मिक ने 19 बीडी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को भारतीय सीमा चौकी की तरफ आते देखा. सीमा चौकी में तैनात कार्मिक ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, इस बीच व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की गति बढ़ा दी और अंतराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी की ओर जाने की कोशिश की. वहां पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर व आरक्षक विजय कुमार ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद मिनहाज अहमद पुत्र मरहूम नाजिर उम्र 35 वर्ष गांव कोरौंदा, पुलिस थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई.