बेंगलुरु : हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां छात्रों ने अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खुद काम करके मोबाइल फोन खरीदा. इसी तरह का एक मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुकनूर तालुक के भानापुर गांव से सामने आया है.
यहां के छात्र वीरेश चरन्तिमठ ने खेत में काम किया और मोबाइल खरीदा, ताकि वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके. दरअसल, चरन्तिमठ को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए मोबाइल की जरूरत थी, लेकिन घर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.
इसके चलते वह मोबाइल खरीदने के लिए लॉकडाउन के दौरान खेतीबाड़ी से संबंधित गतिविधियों में लगा रहा. आखिर में उसने 20 हजार रुपये कमाए और 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा.