दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने थाने जाकर की नशेड़ी पिता की शिकायत

नशे की हालत में पिता को ले गया थाने. एसआई से कहा, मेरे पिता हर दिन नशे में मेरी मां, बहन और मुझे पीटते हैं.

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने की थाने जा कर की नशेड़ी पिता की शिकायत
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने की थाने जा कर की नशेड़ी पिता की शिकायत

By

Published : Aug 26, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:13 PM IST

मुस्ताबाद (आंघ्र प्रदेश): पिता आए दिन शराब के नशे में पत्नी, बेटी और बेटे को पीटता था. यह देखकर उसके तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बेटे ने गुरुवार को थाने में जाकर पुलिस से शिकायत कर दी. राजन्ना सिरिसिला जिले के मुस्ताबाद की दीपिका और बालकिशन दंपति के दो बच्चे हैं. बेटा भरत और बेटी शिवानी. पिता बालकिशन आए दिन घर में शराब के नशे में मां और बच्चों को पीटता था. गुरुवार की सुबह शराब के नशे में धुत पिता को भरत नजदीकी थाने लेकर गया और वहां मौजूद एसआई वेंकटेश्वरलू को पूरे मामले की जानकारी दी.

पढ़ें: पत्नी का मजाक उड़ाने वाले युवकों को पति ने पीटा, देवर ने मारा चाकू

उसने कहा कि मेरे पिता हर दिन नशे में मेरी मां, बहन और मुझे पीटते हैं, सर. सब-इंस्पेक्टर ने लड़के को देखा और पूछा कि उसे स्टेशन जाने के लिए किसने कहा, तो उसने जवाब दिया कि मैं खुद आया हूं. जब सब-इंस्पेक्टर ने भरत से पूछा कि क्या आपको विश्वास है कि पुलिस आपको यहां न्याय दिलाएगी? तो भरत ने कहा कि सर, मैं इस विश्वास के साथ आया हूं कि आप न्याय करेंगे. एसआई उस छोटे लड़के के जवाब से प्रभावित हुए. फिर भरत की मां को भी थाने बुलाया गया. भरत के पिता बालकृष्णन की काउंसलिंग की गई और दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई.

Last Updated : Aug 26, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details