दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Tilak disputes : स्कूल में तिलक लगाने पर छात्र को समुदाय विशेष के स्टूडेंट्स ने पीटा, अलवर के रामगढ़ का है मामला - राजस्थान के अलवर जिले में तिलक लगाने पर विवाद

राजस्थान के अलवर जिले के एक स्कूल में तिलक लगाने पर समुदाय विशेष के छात्रों ने एक छात्र की पिटाई कर दी. उसके बाद दो समुदाय के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास कर रही है. एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है. इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है.

स्कूल में तिलक लगाने पर मारपीट
स्कूल में तिलक लगाने पर मारपीट

By

Published : Jul 28, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 6:44 AM IST

तिलक लगाने पर छात्र को पीटा

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में तिलक लगाने पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. बता दें कि अलवर जिले के चौमा के राजकीय स्कूल में तिलक लगाने पर समुदाय विशेष के छात्रों ने एक हिंदू छात्र के साथ जमकर मारपीट की है. इसके बाद विवाद बढ़ने पर दो समुदायों के बच्चों के बीच आपस में विवाद हो गया. उसके बाद स्कूल के बाहर जमकर मारपीट हुई. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया. गुरुवार रात को गांव के दोनों पक्षों को बैठाकर राजीनामा के प्रयास भी किए गए. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं, गांव में पुलिस जाप्ता तैनात है.

विद्यालय प्रिंसिपल सुभाष मीणा के बताया कि 11वीं कक्षा का छात्र शुभम पुत्र मुकेश राजपूत स्कूल में तिलक लगाकर आता है. उसके तिलक को लेकर सहपाठी छात्र साहिल से विवाद हो गया था. इस पर स्कूल के स्टाफ की तरफ से छात्रों को समझा दिया गया. लेकिन बाद में साहिल के परिजन युसुफ मेव स्कूल कैंपस में आए और शिक्षक के संरक्षण में मौजूद शुभम से मारपीट कर भाग गए. ग्रामीणों के अनुसार मामले ने तूल पकड़ा और स्कूल के बाहर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. इस मारपीट में युवराज पुत्र जय सिंह उर्फ बबली राजपूत को हाथ में चोट आई है.

स्कूल में तिलक लगाने पर मारपीट

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित युवराज का मेडिकल करवाया है. घटना को लेकर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से परिवाद लेकर मेडिकल की कार्रवाई की गई है. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है. किसी तरह के तनाव जैसी कोई बात नहीं है. जबकि गांव में तनाव के माहौल को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है. रामगढ़ क्षेत्र में आए दिन लोगों के साथ मासिक धर्म परिवर्तन करवाने, मंदिरों में तोड़फोड़ करने, गौ तस्करी सहित कई मामले सामने आते हैं. बता दें कि रामगढ़ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. जिसकी वजह से ही जाति विशेष के लोग खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं.

पढ़ें माथे पर तिलक, हाथ में रुद्राक्ष की माला बांधकर छात्रा स्कूल गई तो निकाला बाहर

पढ़ें MP Tilak Controversy: तिलक लगाने पर छात्र को स्कूल में नहीं मिली एंट्री, हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन में मांगी माफी, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

ज्ञानदेव आहूजा मिले परिवार सेःघटना की सूचना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा व भाजपा नेता जय आहुजा हिंदू संगठन के लोगों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे. साथ ही कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर अगर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

यह बोले एसपीःअलवर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच कहा सुनी हो गई. जिसके बाद अपने टीचर के पास गए और उनसे शिकायत की. जिसके बाद टीचर ने उन दोनो को समझा दीया. जिसके बाद बच्चों ने गांव में भी इसके बारे में चर्चा की और गांव वालों ने भी इसके बारे में बच्चों व उनके परिजनों को समझा दिया।.उसके बाद रात्रि में आकर के एफआईआर दर्ज कराई , जिसमें एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे छात्र ने उसको तिलक लगाकर आने के लिए मना किया और उसका विरोध किया. इस बारे में जांच कर इसको वेरीफाई किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2023, 6:44 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details