दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का साथ दे रहा ये वफादार जानवर - stray dog gives policemen company

केरल में लगे लॉकडाउन के दैरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का साथ एक आवारा कुत्ता दे रहा है. यह कुत्ता वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ रहता है.

Malappuram
Malappuram

By

Published : May 22, 2021, 7:41 PM IST

मलप्पुरम :कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केरल में लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस कर्मी हर नुक्कड़ पर मौजूद रहकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, साथ ही आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए हैं. काम के चलते वे कई बार समय पर भोजन भी नहीं कर पाते हैं.

वहीं मलप्पुरम-पलक्कड़ जिले की सीमा के पास तैनात पुलिस टीम का साथ एक कुत्ता दे रहा है. यह कुत्ता हर आने-जाने वाले पर अपनी पैनी नजर गढ़ाए रहता है. लॉकडाउन ड्यूटी के लिए अपनी टीम के साथ थ्रीथला से आए सिविल पुलिस अधिकारी सजीवन को यह कुत्ता कंपनी देता है.

कुत्ता दे रहा पुलिसकर्मियों का साथ

पढ़ें :-मध्य प्रदेश में 'मोना' कर रही लोगों से घरों में रहने की अपील

यह कुत्ता पहले से ही यहां पुलिस टीम का स्वागत करने के लिए खड़ा रहता है. हालांकि शुरुआत में किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन धीरे-धीरे कुत्ते ने टीम के सभी लोगों से दोस्ती कर ली. पुलिसकर्मी इसे बिस्किट भी खिलाते हैं. भारी बारिश के दौरान भी यह कुत्ता पुलिस का साथ देता है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुत्ते का साथ मिलने से वे खुश हैं. उनका कहना है कि कुत्ते के साथ दोस्ती लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान उन्हें राहत देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details