दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Special gift to PM: कर्नाटक में पीएम मोदी को विशेष उपहार, श्रीराम मंदिर के लिए प्रदान किया जाएगा चांदी की ईंट - कर्नाटक में पीए को उपहार

चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी को उपहारस्वरूप अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए हनुमानजी की छवि वाली 15 किलो चांदी की ईंट प्रदान किया जाएगा.

Etv BharatA special gift to Prime Minister: 15 kg silver brick with image of Sri Rama, Ayodhya
Etv Bharatकर्नाटक में पीएम मोदी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए मिली 15 किलो चांदी की ईंट

By

Published : Mar 25, 2023, 2:30 PM IST

दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तोहफा देने का फैसला किया गया है. दावणगेरे जिला भाजपा इकाई ने विजय संकल्प यात्रा की समापन बैठक में पीएम मोदी को श्रीराम और अयोध्या की छवि वाली एक चांदी की ईंट उपहार में देने का फैसला किया है. कर्नाटक में मई महीने में विधासभा चुनाव होने वाला है. कर्नाटक में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन करने की भी योजना है. पीएम मोदी को उपहार में प्रदान के लिए तैयार की गई चांदी की विशेष ईंट पुणे में बनाई गई है. इसका वजह 15 किलो है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है. बता दें कि दावणगेरे में 1990 की रामज्योति यात्रा के दौरान मारे गए 8 लोगों के नाम विशेष रूप से इस ईंट पर उकेरे गए हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई बोले- सरकार ने 'कन्नड़' को सर्वाधिक महत्व दिया

साथ ही उस पर बीजेपी का पार्टी सिंबल और जय श्रीराम भी लिखा है. 6 अक्टूबर 1990 को लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर रथ यात्रा निकाली गई थी. जब यह यात्रा दावणगेरे पहुंची तो यहां दंगा हुआ जिसमें 8 लोग मारे गए. इसके अलावा 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 15 किलो की यह ईंट उस दौरान मारे गए लोगों की याद में बनाई गई है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रामनगर जिला भाजपा की ओर से 13 दिसंबर 2022 को एक चांदी की ईंट राम मंदिर को समर्पित की गई. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details