दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तोहफा देने का फैसला किया गया है. दावणगेरे जिला भाजपा इकाई ने विजय संकल्प यात्रा की समापन बैठक में पीएम मोदी को श्रीराम और अयोध्या की छवि वाली एक चांदी की ईंट उपहार में देने का फैसला किया है. कर्नाटक में मई महीने में विधासभा चुनाव होने वाला है. कर्नाटक में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन करने की भी योजना है. पीएम मोदी को उपहार में प्रदान के लिए तैयार की गई चांदी की विशेष ईंट पुणे में बनाई गई है. इसका वजह 15 किलो है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है. बता दें कि दावणगेरे में 1990 की रामज्योति यात्रा के दौरान मारे गए 8 लोगों के नाम विशेष रूप से इस ईंट पर उकेरे गए हैं.