हैदराबाद : मणिकोंडा में ड्रेनेज में शनिवार को लापता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत का शव सोमवार को मिला. यह शव नेकनामपुर तालाब में पाया गया जहां नाले का पानी तालाब में मिलता है.
गोपीशेट्टी रजनीकांत शाद नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार रात 9 बजे घर से निकले रजनीकांत निर्माणाधीन नाले में गिर गए और लापता हो गए. एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और जीएचएमसी स्टाफ ने तीन दिन तक तलाशी ली. भारी बारिश के बीच तलाशी अभियान बाधित रहा. बारिश के बाद भी तलाश जारी रही.
एनडीआरएफ कर्मियों को नेकनामपुर तालाब में रजनीकांत का शव मिला. दरअसल, शनिवार की रात मणिकोंडा में भारी बारिश से सचिवालय कॉलोनी स्वर्ण मंदिर में निर्माणाधीन मैनहोल में बाढ़ का पानी पहुंच गया. दूसरी तरफ चल रहा एक शख्स अचानक नाले में गिर गया और शनिवार की रात 9.15 बजे लापता हो गया.