दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bus Accident in Kota : जयपुर से श्योपुर जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 1 की मौत कई घायल

इटावा इलाके में आज एक स्लीपर कोच बस दुर्घटना ग्रसित हो गई. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोटा रेफर किया गया है. यह बस जयपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जा रही थी.

Sleeper Bus Accident in Kota
राजस्थान में स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:12 AM IST

जयपुर से श्योपुर जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट

इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके में आज एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और सात लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें दो लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें कोटा रेफर किया गया है. यह बस जयपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जा रही थी. बस का एक्सीडेंट आज सुबह 5:30 के करीब इटावा शहर में प्रवेश करने के दौरान हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने चालक को हिरासत में ले लिया है.

इटावा थाने के सब इंस्पेक्टर महावीर भार्गव ने बताया कि स्लीपर बस कस्बे में प्रवेश के पहले गुमानपुरा में लगाई जा रही नई गैंट्री को क्रॉस कर रही थी. तेज गति में घूमते समय बस का पिछला हिस्सा एक तरफ से गैंट्री से टकरा गई और बस अनियंत्रित हो गई. तेज गति में होने की वजह से बस बड़ी मुश्किल से रुकी. हालांकि तब तक स्लीपर बस में सो रही मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की बालिका की मौत हो गई. जिसकी पहचान आशा के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान मीरा बाई पत्नी जगदीश, जगदीश पुत्र पहलूराम, अशोक पुत्र मदनलाल, विक्रम पुत्र जुगराज, लज्जा बाई पत्नी लीलाधर, संदीप व गजानंद के रूप में हुई है.

पढ़ें School bus overturns in Bikaner : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल

इसमें अशोक और विक्रम की हालत गंभीर है जिन्हें इटावा अस्पताल से कोटा राजस्थान के लिए रेफर कर दिया गया है. एसआई भार्गव के अनुसार पुलिस ने फिलहाल बस को खड़ा करवा लिया है और जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चालक को भी हिरासत में लिया हुआ है. वहीं बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मृतका आशा के भाई विकास का कहना है कि घटना के तुरंत बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार होने की फिराक में था. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया और बस को जबरन अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें भीलवाड़ा राजसमंद NH पर बस पलटी, चालक व परिचालक समेत कई यात्री घायल

स्थानीय लोगों के अनुसार संभवतः चालक को यह नई गैंट्री का डिवाइडर पर लगा पोल नजर नहीं आया था, क्योंकि इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है. इस पर किसी तरह का कोई रेडियम रिफ्लेक्शन भी नहीं लगाया गया है. इसी की वजह से दुर्घटना होने की संभावना है. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल में यह क्लीयर हो पाएगा.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details