दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dalit student beaten for water : स्कूल में मटके का पानी पीया तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, केस दर्ज - teacher beats dalit student for water in barmer

प्रदेश के बाड़मेर जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग दलित छात्र की स्कूल के अध्यापक ने पिटाई कर दी. इस मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने 4 सदस्यीय जांच समिति बनाई है.

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

By

Published : Jul 7, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 12:22 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग दलित छात्र को स्कूल के अध्यापक ने बेरहमी से पीटा है. चौहटन उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया ने बताया कि स्कूल के टीचर पर आरोप है कि सरकारी स्कूल में रखी मटकी से पानी पीने के बाद दलित छात्र को शिक्षक ने लात मारी और जाति सूचक शब्द भी कहेे. हालांकि आरोपी शिक्षक डूंगर राम का कहना है कि राजनीतिक व अन्य कारणों से मुझे परेशान किया जा रहा है. स्टूडेंट्स के साथ कभी कोई मारपीट नहीं की. यह घटना 3 जुलाई की बताई जा रही है. पीड़ित छात्र के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर बाड़मेर जिले के चौहटन थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

चौहटन उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया ने बताया कि छात्र के पिता ने पुलिस थाना चौहटन में रिपोर्ट दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतराड में उनका 17 वर्षीय बेटा कक्षा 12वीं में अध्यनरत है. सोमवार सुबह जब स्कूल गया था और स्कूल में रखी मटकी से पानी पी रहा था जिसे देखकर नामजद अध्यापक डूंगर राम ने उसे अपने पास बुलाया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए लातों, थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की. यहां तक कि उसके गुप्तांग पर भी लात मार दी. जिसकी वजह से वह दर्द से कराहते हुए नीचे गिर पड़ा. स्कूल में पढ़ने वाले अन्य स्टूडेंट्स ने उसे घर पहुंचाया. घटना के दूसरे दिन ज्यादा दर्द होने पर छात्र को अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में 6 जुलाई को चौहटन थाने में मामला दर्ज किया गया.

पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल के ऑफिस में पानी पीने गया था. नामजद अध्यापक ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए लात और थप्पड़ मारा. जिससे वह नीचे गिर गया और स्कूल में पढ़ने वाली मेरी बहन आई और उठाकर उसे कक्षा में ले गई. इस बारे में घर वालों को नहीं बताया लेकिन दूसरे दिन पीड़ित के भाई ने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी. पीड़ित छात्र के भाई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन शिक्षक से मिलने स्कूल गए लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन 2-3 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब 06 जुलाई को थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें राजस्थान : स्कूल टीचर का टॉर्चर, पिटाई से छात्र की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर

इधर शिक्षक डूंगर राम का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिली है लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है. सोमवार की बात है जब प्रार्थना का सत्र चल रहा था तब एक छात्र लेट स्कूल आया था. तो उसे सिर्फ इतना ही कहा गया था कि दौड़कर जल्दी लाइन में खड़े हो जाओ बाकी इसके सिवा कुछ भी नहीं हुआ. राजनीतिक व अन्य कारणों से मुझे परेशान किया जा रहा है. स्टूडेंट्स के साथ कभी मारपीट नहीं हुई है. शिक्षक का कहना है कि यह जाँच विषय है, जांच होगी तभी सबकुछ सामने आएगा.

चौहटन उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया के अनुसार लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. छात्र का मेडिकल करवाया गया है. मटकी से पानी पीने जैसे आरोप लगाए गए हैं वो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चौहटन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमराराम के अनुसार इस मामले की जानकारी मिलने पर 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. समिति स्कूल में जाकर बच्चों और शिक्षकों के बयान दर्ज करेगी उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Jul 7, 2023, 12:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details