बेंगलुरु: यहां के उलसोरू में सड़क के बीच में गड्ढे के कारण बाइक से गिर जाने के बाद पीड़ितों ने सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया. यह वीडियो शुक्रवार को विभिन्न ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया. इसमें एक व्यक्ति को उल्सूर में गड्ढों के बारे में बीबीएमपी से जवाब मांगते हुए सुना गया.
कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी इस घटना को साझा किया और आरोप लगाया कि सड़कों की मरम्मत भाजपा सरकार द्वारा तभी की जाती है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर का दौरा करते हैं. शहर में गड्ढों की समस्या को लेकर सरकार ने उपेक्षा की है. गड्ढे में गिरी सवार का विरोध इस बात का सबूत है.