दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिक्किम: ITBP के जवानों ने बर्फ में फंसे पर्यटकों की जान बचाई

बीती रात सिक्किम के शेरथांग के पास 48वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने 13,500 फीट पर बचाव अभियान चलाया. भारी बर्फबारी के कारण सेराथांग के पास 17 पर्यटकों के साथ तीन वाहन फंसे हुए थे, उन सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिर से इसका परिचय देते हुए बीती रात सिक्किम के दुर्गम पहाड़ियों में फंसे 17 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. पढ़ें पूरी खबर...

सिक्किम
सिक्किम

By

Published : Mar 24, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 1:02 PM IST

गंगटोक :सिक्किम के शेरथांग के पास बीती रात बर्फ में फंसे 17 पर्यटकों को आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

बर्फ में फंसे पर्यटकों को निकालते ITBP के जवान

जानकारी के मुताबिक, बीती रात शेरथांग के पास 13,500 फीट की दुर्गम पहाड़ी पर 17 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना आईटीबीपी के जवानों को मिली. इसके बाद तुरंत आईटीबीपी के जवानों ने बर्फ की चादरों में ढके पहाड़ियों पर जाकर एक-एक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, कई घायल

बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक तीन वाहनों में बैठकर सिक्किम की खूबसूरत वादियों में घूमने निकले थे. बाद में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की वजह से सभी पर्यटक फंस गए. हालांकि, आईटीबीपी के जवानों ने समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details