सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां शहर के मुख्य बाजार में 40 वां मुहर्रम निकाला जा रहा था. उसी दौरान एक बेकाबू पिकअप ने शहर स्थित नगर पालिका के पास मुहर्रम में मौजूद 7 लोगों को घायल कर दिया. उसके बाद पिकअप सवार अपने आपको बचाने के लिए वहां से भागा तो हड़बड़ाहट में पिकअप चालक ने कई वाहनों और एक बाइक सवार को भी रौंद दिया. साथ ही एक मकान की दीवार को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जहां से पिकअप चालक अपने आप को बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो मुहर्रम में मौजूद समुदाय के लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया. चालक को पकड़ने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की जिसके कारण पिकअप चालक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया.
पिकअप की टक्कर से घायल हुए लोगों को पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि यह कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. जहां शाम 7:00 बजे करीब तीन-चार लोगों के पिकअप के कारण चोट लग गई थी. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत होने की वजह से जयपुर रेफर किया गया.
पढ़ें Muharram 2023: मुहर्रम पर ख्वाजा नगरी अजमेर में खेला गया हाईदौस, प्रशासन ने दी 100 तलवारें, 800 साल से हो रहा आयोजन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है. एसपी ने कहा कि पिकअप चालक की नशे की बात अभी क्लियर नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. वहीं घटना होने के बाद मुहर्रम में शामिल समुदाय के लोगों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. फिलहाल शहर में शांति का वातावरण है परंतु एहतियातन शहर में भारी पुलिस बल तैनात है.
पढ़ें मुहर्रम के जुलूस के दौरान युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, 33 गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनातः पुलिस की ओर से शहर में जगह जगह अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि विगत रात को ताजिया जुलूस निकालने के दौरान एक पिकअप चालक ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद घटना से आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों ने खंडार तिराहे पर जाम लगा दिया था. करीब पौन घंटे बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया था. इस दौरान उपद्रवी युवकों ने लाठी डंडों के बल पर बाजार भी बंद कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके उपद्रव करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला कराया दर्जःहादसे में घायल पक्ष की ओर से टक्कर मारने वाले पिकअप चालक के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, पिकअप चालक की ओर से भी उत्पाती युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना के बाद भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह भी देर रात सवाई माधोपुर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन से घटना की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.