दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 27, 2022, 5:56 PM IST

ETV Bharat / bharat

TRS विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला, CBI जांच के लिए BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

तेलंगाना में टीआरएस विधायकों (Horse-trading of TRS MLAs) की खरीद-फरोख्त के मामले में बीजेपी (BJP) ने हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी मांग कर रही है कि इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी जाए.

तेलंगाना हाईकोर्ट
तेलंगाना हाईकोर्ट

हैदराबाद (तेलंगाना): तेलंगाना में टीआरएस के विधायकों की खरीद-फरोख्त (Horse-trading of TRS MLAs) को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है. सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा (BJP) नेताओं के आरोपों और आलोचना से राज्य में राजनीति गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर तेलंगाना बीजेपी ने हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले को सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. याचिका में मांग की गई है कि घटना पर एसआईटी की नियुक्ति की जाए.

पढ़ें:पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. मोइनाबाद के पास एक फार्महाउस में पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी उनसे गुप्त इलाकों में पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डील के पीछे किसका हाथ है, इसको लेकर खींचतान चल रही है. आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details