रीवा।पुलिस ने अंधे हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक सप्ताह पूर्व जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेढौआ गांव में स्थित प्राचीन फूलमती माता मंदिर में देवी प्रतिमा के नीचे एक युवक का शव दंडवत स्थित में पड़ा मिला था. शव की गर्दन काटी हुई थी और एक कुल्हाड़ी युवक के सिर के पास पड़ी हुई थी. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही मृतक की पहचान कर ली थी. उसकी पहचान क्योंटी निवासी दिव्यांश कोल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई थी.
मन्नत पूरी होने पर दी नर बलि :जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक दिव्यांश को घटना से पहले गांव के ही रहने वाले रामपाल प्रजापति के साथ देखा गया था. इस आधार पर जब पुलिस ने रामलाल को पकड़कर पूछताछ की तो ऐसा चौंकाने वाला सच निकलकर सामने आया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, पूरा मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढौआ का है. यहां बेटे की चाहत में एक व्यक्ति ने मंदिर में मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर बलि देने का प्रण किया. उस व्यक्ति की मन्नत पूरी हुई और उसने अपने प्रण को पूरा करने के लिए एक इंसान की बलि दे डाली.