फिरोजपुर: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सतलुज नदी में एक पाकिस्तानी नाव ममदोट क्षेत्र से मिली है. इस नाव पर कौन भारतीय क्षेत्र में घुसे हैं, इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि पंजाब से सटी भारत-पाक सरहद के साथ सतलुज नदी बहती है. कई स्थानों पर एक-दूसरे की सीमा पर नदी प्रवेश करती है.
बीएसएफ को यह नाव ममदोट के पास बीओपी डीटी मल के नजदीक मिली है. इससे पहले भी कई बार पाक नाव भारतीय इलाके से मिल चुकी हैं. इन दिनों सरहद पर घनी धुंध पड़ रही है, इसकी आड़ में सरहद पर दोनों देशों के तस्कर सक्रिय हैं. यह एक ऐसा रास्ता है, जिसके जरिये तस्कर आसानी से हेरोइन और हथियारों की तस्करी करते हैं.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक ममदोट में पड़ती बीएसएफ की बीओपी डीटी मल के पास सतलुज नदी से शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी नाव मिली है. इस नाव को देख बीएसएफ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि नाव से कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन जहां से नाव मिली है, वहां आसपास क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. आसपास के गांव के लोगों से बीएसएफ ने पूछताछ भी की है. स्थानीय पुलिस भी इस संबंध में जांच कर रही है.