तिरुवनंतपुरम:केरल के तिरुवनंतपुरम में एक नवजात बच्ची को 3 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म 7 अप्रैल को थैक्कड़ अस्पताल में जन्म हुआ था. करमाना की एक महिला ने 10 अप्रैल को बच्ची को खरीदा. इस घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को 17 अप्रैल को लगी, जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने नवजात बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. महिला ने बताया कि उसने बच्ची को पालने के लिए खरीदा था. उनके बच्ची के पिता को पहली किश्त ₹15 हजार और उसके बाद ₹25 हजार दिए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हस्तक्षेप कर नवजात की बिक्री रुकवा दी. बच्ची बेचने की घटना की सबसे पहले जानकारी बाल कल्याण समिति को मिली. बाल कल्याण समिति के निर्देश के बाद थंबनूर पुलिस की विशेष शाखा ने घटना की जांच की और बच्ची को बरामद कर लिया. बच्ची अब बाल कल्याण समिति की देखरेख में है. बाल कल्याण समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी है.