अहमदाबाद :गुजरात के अरावली जिले स्थित मोडासा में एक 71 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लकड़ी मुहैया कर रहे हैं. दिन हो या रात, कोई फर्क नहीं पड़ता, बूढ़ा व्यक्ति उन लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए यहां आते हैं. वह मोडास में कोरोना वायरस से मरने वालों के शवों का अंतिम संस्कार करने के साथ श्मशान के रखरखाव और जलाने के लकड़ी की आपूर्ति का काम देखते हैं.
वह कोरोना महामारी के बावजूद दिन-रात सभी को अपनी सेवा प्रदान करते हैं. 71 साल की उम्र में अब्दुल रहमान बिना थकान के यह काम कर रहे हैं. वह रमजान के दौरान रोजा रखते हुए अपना कार्य कर रहे हैं.
कोविड 19 ने पिछले एक साल से अधिक समय से दुनिया को हिला दिया है. महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. अरावली जिले में भी महामारी से कई लोगों की जान चली गई. ऐसे समय में अब्दुल रहमान चाचा कस्बे के श्मशान में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं.
कुछ अवसरों पर मृतकों के परिजन कोरोना वायरस संक्रमण के डर से श्मशान में आने से डरते हैं. ऐसे मौकों पर अब्दुल रहमान मृतकों का अंतिम संस्कार करते हैं.हालांकि यह उनके परिवार के सदस्यों के लिए चिंता का विषय है फिर भी उनका परिवार काफी सपोर्टिव रहा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अब्दुल रहमान ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से श्मशान के रखरखाव और लकड़ी की आपूर्ति का ठेका संभाल रहे हैं. जब भी कोरोना वायरस से किसी की मौत होती है मृतक के परिवार वाले उनसे संपर्क करते हैं, जिसके बाद वह उनको अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री और लकड़ियां उपलब्ध कराते हैं.