दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटे ने की दुष्कर्म की कोशिश, मां ने उठाया खौफनाक कदम - mother murdered her son

तेलंगाना के वानापर्थी जिले में एक मां ने शराबी बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, बेटे की लाश को पहले फांसी लगाई और फिर अपनी मां के साथ मिलकर लाश को जमीन में गाड़ दिया. मां और नानी दोनों पुलिस की हिरासत में हैं.

बेटे ने की मां से दुष्कर्म की कोशिश
बेटे ने की मां से दुष्कर्म की कोशिश

By

Published : May 24, 2021, 3:58 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शराबी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसके बाद मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, उसे अपने घर के पीछे की जमीन में दफना दिया और इस काम में मृतक की नानी (मां की मां) ने मदद की. यह घटना तेलंगाना के वानापर्थी जिले की है.

जानकारी के मुताबिक, कोट्टाकोट्टा मंडल के रामकृष्णपुरम निवासी महिला को एक बेटा और बेटी हैं. बेटा शिवा (25) रोज शराब पीकर आता था और अपनी मां से बदसलूकी करता था. उसे कई बार मां ने टोका, लेकिन वह अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आता था. घटना वाले दिन भी शिवा शराब पीकर आया और अपनी मां के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. तभी मां ने चाकू से वार कर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ेंःदिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ

घटना के बाद जब महिला की मां घर आई तो दोनों मां-बेटी ने मिलकर पहले शिवा की लाश को फांसी लगाई और फिर उसे ठिकाने लगा दिया. अपने घर के पीछे ही शिवा की लाश को दफना दिया.

एक हफ्ते बाद महिला ने इस घटना के बारे में गांव के सरपंच लता को बताया. सरपंच ने इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस महिला और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. महिला ने पुलिस को बताया कि रोज-रोज उसका बेटा शिवा शराब पीकर आता था और उससे बदसलूकी करता था. घटना वाले दिन शिवा ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details