अलीगढ़ : सूदखोरों की दबंगई के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक परिवार कर्ज चुकाने के लिए अपने 5 साल के बच्चे को भी बेचने के लिए तैयार है. परिवार ने पुलिस की चौखट पर भी न्याय की फरियाद लगाई है.
2 लाख का कर्ज, 56 लाख का ब्याज !
सुनने में भले अजीब लगे लेकिन पीड़ित परिवार के मुताबिक यही सच है. पीड़ित चारु पाठक का आरोप है कि पांच साल पहले बहन की शादी के लिए उसने सोनू यादव नाम के शख्स से 2 लाख रुपए लिए थे, जिसके एवज में अब तक वह 16 लाख रुपये दे चुकी हैं. इसके बावजूद सूदखोर उनसे 40 लाख रुपये बकाये की मांग कर रहा है. पीड़िता का कहना है कि कर्ज चुकाने के लिए वह अपने 5 साल के बच्चे को बेचने तक के लिए तैयार है. शुक्रवार को चारु पाठक एसएसपी कार्यालय पर अपने पति के साथ पहुंची,लेकिन देर होने की वजह से एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.
पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी
पीड़िता का कहना है कि कर्ज ली गई रकम से 8 गुना ज्यादा पैसा दे चुके हैं लकिन अब सूदखोर की ओर से 40 लाख रुपये और मांगे जा रहे हैं. पैसा ना देने पर पति को जान से मारने की धमकी देता है. मैं अपने पति को जान से नहीं मरने दे सकती, इसलिए हम अपने कलेजे के टुकड़े को बेचने के लिए तैयार है. अगर फिर भी हमें इंसाफ नहीं मिला तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगी. इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
घर पर भी लगा दिया ताला